Anik Planet November 2016 : अनिक प्लैनेट नवंबर 2016

Issue : 01
Format : PDF
Pages : 60
Language : Hindi


अनिक प्लैनेट नवंबर 2016 : कॉमिक्स नाम सुनते ही कई सारी खट्टी मीठी यादें दिमाग में कौंध जाती हैं। और आखिर हो भी क्यों ना ? हमारा बालपन जो इसके साथ बीता है।

चित्रों के साथ कहानी का मजा दोगुना हो जाता है। कॉमिक्स के कितने ही पात्र हमारी कल्पना जगत में एकदम सजीव हो जाते थे फिर चाहे वो नागराज की तरह आगे के बाल मोड़ के खुश होना हो, ध्रुव की तरह अपने पैन्ट शर्ट के ऊपर अपनी अंडरवियर और बनियान पहनना, सुपरमैन की तरह चद्दर का केप पहनना, या फिर कोई सवाल जल्दी हल करके ये बोलना कि चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है।

Write a comment ...

Coмιcѕ ꒻υηcтιoη 【ꏳƑꑄ】

Show your support

हैंलो दोस्तों हमारा उद्देंश्य उन लोगों के बीच संवाद स्थापित करना है, जो कॉमिक के दीवाने हैं। और भारतीय कॉमिक्स, कलाकार, लेखक, इतिहास और कई अन्य चीज़ों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए उत्सुक है। 😍 हमारी कोशिश रहेगी कि आप सभी को एक साझा मंच मिल सके और हम आपका भरपूर मनोरंजन कर सकें। 🙏

Write a comment ...

Coмιcѕ ꒻υηcтιoη 【ꏳƑꑄ】

कॉमिक्स जंक्शन की रोमांचक दुनिया में आपका स्वागत है, जहां रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं हैं। हम सिर्फ कॉमिक्स प्रशंसकों का एक समूह नहीं हैं, हम कल्पना, रोमांच और कलात्मकता के ब्रह्मांड का प्रवेश द्वार हैं। 🧚‍♀